लखनऊ में सोमवार दोपहर अफरा–तफरी मच गई, जब शहर के सबसे व्यस्त लूलू मॉल में सफाई कर्मियों को कचरे के डिब्बे से एक संदिग्ध चिट्ठी मिली। इस पत्र में दावा किया गया था कि अगले 24 घंटों के भीतर लखनऊ के कई स्कूलों, बाजारों और महत्वपूर्ण सरकारी–गैर सरकारी इमारतों में धमाके किए जाएंगे। चिट्ठी पर न किसी संगठन का नाम था और न ही किसी व्यक्ति की पहचान, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं और बढ़ गईं।

कचरे के डिब्बे में मिला धमकी भरा पत्र

मॉल प्रशासन के मुताबिक, हाउसकीपिंग स्टाफ को यह कागज़ दोपहर करीब 2 बजे मिला। पत्र में शहर के कुछ इलाकों का जिक्र करते हुए साफ लिखा गया था कि “लखनऊ में कई जगह विस्फोट किए जाएंगे।” इसमें ये चेतावनी भी दी गई थी कि पुलिस ने अगर सुरक्षा कड़ी की तो ब्लास्ट की संख्या और बढ़ा दी जाएगी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मॉल मैनेजमेंट ने तुरंत सुरक्षा टीम को अलर्ट किया और कुछ ही मिनटों में यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गई। इसके बाद भारी पुलिस बल मॉल के अंदर व आसपास तैनात कर दिया गया।

पुलिस ने पत्र जब्त कर शुरू की फॉरेंसिक जांच

लखनऊ पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को सौंप दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पत्र हाथ से लिखा हुआ प्रतीत होता है और किसी संगठन से जुड़े साक्ष्य नहीं मिले हैं।
फिलहाल, पुलिस शरारती तत्वों की हर संभावना के साथ-साथ किसी बड़े षड्यंत्र की भी जांच कर रही है। जिन जगहों का जिक्र पत्र में किया गया है, वहां सोमवार शाम तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है—खासकर मॉल्स, मल्टीप्लेक्स, प्रमुख स्कूल, स्टेशन और भीड़भाड़ वाले बाजार।

शहर में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन

धमकी के बाद लखनऊ पुलिस ने शहर में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया।
BDDS, ATS, डॉग स्क्वॉड और विभिन्न थानों की टीमें एक साथ मिलकर संवेदनशील इलाकों की चेकिंग कर रही हैं।

मॉल और शहर में सुरक्षा के बड़े कदम

  • लूलू मॉल को खाली नहीं कराया गया, लेकिन गहन जांच शुरू की गई

  • हर प्रवेश और निकास बिंदु पर अतिरिक्त स्कैनिंग

  • पार्किंग में खड़ी सभी गाड़ियों की विस्तृत जांच

  • रायबरेली रोड, चौक, हजरतगंज, अलीगंज, गोमतीनगर और कैंट क्षेत्र में नाकेबंदी

  • स्कूलों के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनाती

  • रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा मजबूत

पुलिस कमिश्नरेट ने कहा कि “किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जाएगा।”

पहले भी मिल चुके हैं धमकी भरे पत्र

लखनऊ में इस तरह के फर्जी या संदिग्ध धमकी संदेश पहले भी मिलते रहे हैं-

  • हजरतगंज और चारबाग को उड़ाने की धमकी

  • 2022 में गोमती नगर के एक स्कूल को धमकी

  • 2023 में एयरपोर्ट पर ईमेल से बम धमाके की चेतावनी

हालांकि अधिकतर मामले अफवाह साबित हुए, लेकिन हर बार पुलिस ने सतर्कता बरती।

फॉरेंसिक और CCTV की भूमिका महत्वपूर्ण

विशेषज्ञ पत्र के लेखन, कागज और स्याही की जांच कर रहे हैं।
पुलिस मॉल के 3-4 घंटे की CCTV फुटेज खंगाल रही है और करीब 60 कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है ताकि पता चल सके कि पत्र वहां कैसे पहुंचा।

पुलिस की अपील: अफवाहों से बचें, सतर्क रहें

धमकी की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पत्र की वास्तविकता की पुष्टि नहीं हुई है।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है-

  • किसी भी अफवाह पर यकीन न करें

  • किसी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें

  • भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता रखें