गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सांसद रह चुके भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ी अफवाहों पर अब विराम लग गया है। गुरुवार को बिहार दौरे के दौरान खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि, पूर्व सांसद ने स्वयं आगे आकर कहा है कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए।
भाजपा नेता गुरुवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर थे, जहां उन्होंने संदेश विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वे दिनारा विधानसभा में आयोजित एक अन्य जनसभा में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए थे। इसी दौरान मौसम अचानक खराब हो गया, जिसके चलते पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पास के खेत में सुरक्षित लैंडिंग करा दी।
बाद में बृजभूषण शरण सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर अपने समर्थकों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, “मैं संदेश विधानसभा की सभा के बाद दिनारा जा रहा था, लेकिन रास्ते में मौसम बिगड़ने से हेलीकॉप्टर को खेत में उतारना पड़ा। अब मैं पटना कार से जा रहा हूं। कृपया किसी अफवाह पर ध्यान न दें।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए अब वे दिनारा की जनसभा में शामिल नहीं होंगे। भाजपा नेता के इस बयान के बाद उनके समर्थकों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली।