लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसनेहीघाट क्षेत्र में गुरुवार शाम लखनऊ से अयोध्या जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। बस में 54 छात्र-छात्राएं बीएड परीक्षा देकर लौट रहे थे। बस में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं भरने लगा और चालक ने तुरंत बस सड़क किनारे रोक दी।

छात्रों ने शीशा तोड़कर कूदकर बचाव किया
धुआं फैलने के कारण छात्रों में डर और अफरातफरी मच गई। कुछ छात्रों ने शीशे तोड़कर बस से बाहर कूदना शुरू किया। इस दौरान तीन छात्राएँ घायल हो गईं—महिमा विश्वकर्मा (गयासपुर), लक्ष्मी (तारापुर) और रीमा (रामपुरभगन)। उन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया।

सुरक्षित बचाव और बस का इंतजाम
अयोध्या जिले के अवध महाविद्यालय के छात्रों को तीन शिक्षक भी साथ ले जा रहे थे। बस रामसनेहीघाट क्षेत्र के मोहम्मदपुर कीरत गांव के पास एक ढाबे के पास ही आग की चपेट में आई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग छात्रों को बाहर निकालने में मदद की। कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ला ने पुलिस बल के साथ राहत और बचाव कार्य संचालित किया और सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित दूसरी बस से अयोध्या रवाना किया गया।