लखनऊ/हरदोई। हरदोई से लखनऊ आ रही कैसबाग डिपो की बस हादसे का शिकार हो गई। बस ने पहले बाइक और ट्रैक्टर को टक्कर मारी और फिर बेहता नाले के पुल से लगभग 50 फुट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए।
घायलों को काकोरी सीएचसी में लाया गया, जहां गंभीर स्थिति वाले सभी मरीजों को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, डीएम विशाख जी और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, बस शाम करीब 7 बजे हरदोई हाईवे पर बेहता नाले के पुल से गुजर रही थी। आगे आम के पेड़ों पर सिंचाई और दवा छिड़काव के लिए स्प्रिंक्लर ट्रैक्टर जा रहा था। तभी बेकाबू बस ने पहले ट्रैक्टर को टक्कर मारी और आगे सड़क किनारे खड़े दो बाइक सवारों को कुचलते हुए खाई में गिर गई।
घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। काकोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 14 घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां बुधड़िया गांव निवासी दिलशाद (25) समेत चार अन्य की मौत हो गई। शेष गंभीर घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल राहत और बचाव के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।