चमनगंज पुलिस ने सोमवार को फरार चल रहे मनु उपाध्याय के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। उसे 30 दिन के भीतर पुलिस के सामने हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। मनु उपाध्याय, दीनू उपाध्याय के 25 सदस्यीय गैंग का हिस्सा है। इस गैंग के पांच अन्य फरार सदस्यों के खिलाफ भी एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है, जिनमें से कुछ ने हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर प्राप्त किया है।
दीनू उपाध्याय फिलहाल हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर की हत्या के आरोप में सोनभद्र जेल में बंद है। पुलिस ने दीनू और उसके साथियों के खिलाफ रंगदारी मांगने, धमकी देने, मारपीट और जमीन पर अवैध कब्जा करने जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।
अक्तूबर में नवाबगंज पुलिस ने दीनू उपाध्याय और उसके 25 साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इस मामले की जांच चमनगंज थाना प्रभारी संजय राय कर रहे हैं।
मनु उपाध्याय काफी समय से फरार था। कुर्की नोटिस की कार्रवाई के दौरान उसके घर पर उसकी मां और अन्य रिश्तेदार मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी कि मनु को 30 दिन के भीतर हाजिर कराना होगा।
इस गैंग में दीनू उपाध्याय, अरिदमन सिंह, दीपक जादौन, संजय उपाध्याय, अनूप शुक्ला, रामखिलावन सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।