मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। शाहजहांपुर से आए एक किसान ने धान क्रय केंद्र पर लापरवाही की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलाधिकारी को केंद्र का तत्काल औचक निरीक्षण कराने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों की समृद्धि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और धान बिक्री के दौरान किसी भी किसान को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे फरियादियों से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सभी के प्रार्थनापत्र स्वीकार करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पीएसी का एक जवान भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
प्रयागराज से आए कुछ लोगों की शिकायतों पर भी मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि सरकार का उद्देश्य हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाना है और सेवा, सुरक्षा व सम्मान के सिद्धांत पर ही शासन कार्य कर रहा है।
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों के साथ आए बच्चों से भी स्नेहपूर्वक बातचीत की, उन्हें चॉकलेट दी और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।