लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को विधानसभा और विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। सरकार इसे कैबिनेट से मंजूरी के बाद दोपहर में सदन के पटल पर रखेगी।
सत्र के दौरान कोडीनयुक्त कफ सीरप को लेकर उठे सवालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में कोडीन सिरप के सेवन से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि संबंधित होलसेलर को लाइसेंस पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में जारी किया गया था। इस मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधायकों को संयम बरतने की सलाह दी।
अनुपूरक बजट में आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रावधान किए जाने की संभावना है। इसके अलावा एक्सप्रेसवे परियोजनाओं, सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास, धर्मार्थ कार्यों और पर्यटन स्थलों के विकास हेतु भी धनराशि आवंटित की जा सकती है।