राजधानी लखनऊ में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस मौके पर युवाओं को केंद्र में रखकर ‘युवा प्रतिभा सम्मान एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस प्रेरणा और संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध संदेश ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विचार युवाओं को अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की दिशा देता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के खेल, कौशल विकास और सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रही है और युवाओं को विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।

युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व मंच पर भारत की असली शक्ति को पहचान दिलाई थी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को ऊंचा रखा।

डिप्टी सीएम ने युवाओं को केवल अंकों और प्रमाणपत्रों तक सीमित न रहने की सलाह दी और कहा कि आत्मविश्वास, चरित्र और प्रतिभा ही जीवन में सफलता का आधार होते हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा नौकरी तलाशने वाला नहीं, बल्कि नए अवसर पैदा करने वाला बन रहा है, जो प्रदेश की बदलती तस्वीर को दर्शाता है।

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान 21 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच बहुउद्देश्यीय हॉल का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही तीन ग्रामीण स्टेडियमों का शिलान्यास भी किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

नशा, पर्यावरण और जल संरक्षण पर सीएम का जोर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने और समाज को इससे मुक्त कराने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए घातक है और इसके कारोबार को खत्म करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। सीएम ने गोपनीय सूचनाएं साझा करने का भी आग्रह किया, ताकि इस अवैध धंधे पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर भी युवाओं को जिम्मेदारी लेने की अपील की। उन्होंने चेक डैम, अमृत सरोवर, नदियों के पुनर्जीवन और वृक्षारोपण अभियानों से जुड़ने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर हर परिवार पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकता है।

वन महोत्सव और युवाओं के लिए नई पहल

सीएम योगी ने बताया कि आगामी वन महोत्सव के दौरान प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा और महिला समूह इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में होने वाले युवा पुरस्कारों में जल संरक्षण, पर्यावरण और खेल गतिविधियों को भी शामिल किया जाए।

रोजगार को लेकर बड़ा दावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेश में करीब नौ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। उन्होंने दावा किया कि भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है और अब सिफारिश या पक्षपात की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से किसी भी तरह का समझौता नहीं होने देगी।

इस तरह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम में युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता का स्पष्ट संदेश दिया गया।