राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने सर्दी और तीव्र कर दी है। रेगिस्तानी जिलों में भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। रविवार को कई इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास दर्ज किया गया, जबकि कुछ स्थानों पर यह शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। जैसलमेर, नागौर और सीकर के कई हिस्सों में खेतों, वाहनों और सिंचाई पाइपों पर बर्फ जमने की घटनाएं देखने को मिलीं।

मौसम विभाग के अनुसार, सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि नागौर में पारा माइनस 1 डिग्री तक गिर गया। शेखावाटी क्षेत्र में खेतों और पाइपों में जमी ओस बर्फ में बदल गई, जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह ठंड का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।

प्रदेश में दो जिलों में शीतलहर का रेड अलर्ट, पांच जिलों में ऑरेंज और पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 जनवरी के बाद ही ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है।

घना कोहरा बना परेशानी का कारण
कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने भी जनजीवन प्रभावित किया। सीकर के नेशनल हाईवे-52 पर खड़ी कारों पर जमी ओस बर्फ में बदल गई। वहीं उदयपुर में घने कोहरे के कारण रविवार को सात उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

स्कूलों में अवकाश और समय में बदलाव
ठंड को देखते हुए जयपुर सहित 11 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं या समय बदला गया है।

  • जयपुर: प्री-प्राइमरी से 5वीं तक 12-13 जनवरी अवकाश, 14 जनवरी मकर संक्रांति की छुट्टी

  • सीकर: 5वीं तक 17 जनवरी तक अवकाश, 6वीं से 12वीं सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे

  • भरतपुर: 5वीं तक 12-13 जनवरी अवकाश

  • डीग: कक्षा 1-8 तक 12 जनवरी अवकाश

  • हनुमानगढ़: नर्सरी से 8वीं तक 12 जनवरी अवकाश, 13 जनवरी लोहड़ी की छुट्टी

  • जालोर: प्री-प्राइमरी से 5वीं तक 12-14 जनवरी अवकाश

  • नागौर: 5वीं तक 12-13 जनवरी अवकाश

  • जैसलमेर: कक्षा 1-8 तक 14 जनवरी तक अवकाश

  • दौसा: कक्षा 1-8 तक 12 जनवरी अवकाश, स्टाफ का समय यथावत

  • झुंझुनूं: कक्षा 1-8 तक 13 जनवरी अवकाश

  • बाड़मेर: 8वीं तक 12 जनवरी अवकाश

  • अजमेर: प्री-प्राइमरी से 12वीं तक 17 जनवरी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे

  • बीकानेर: स्कूल समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे, आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे

मौसम विभाग ने लोगों से अत्यधिक ठंड, घने कोहरे और शीतलहर के दौरान सतर्क रहने का अनुरोध किया है और सलाह दी है कि अनावश्यक रूप से सुबह-शाम घर से बाहर न निकलें।