मेरठ: कपसाड़ कांड के प्रमुख आरोपी पारस सोम को रविवार को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजते हुए मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार स्थानांतरित कर दिया।

जेल प्रशासन ने उसे नए बंदियों के लिए अलग की गई बैरक में रखा। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि पारस को आवश्यक बर्तन, कंबल और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवा दिया गया। जेल सूत्रों के अनुसार, सोम ने जेल में अपनी पहली रात शांतिपूर्वक बिताई और पूरी नींद ली।

जेल अधिकारियों ने यह भी बताया कि पारस ने खुद को नाबालिग बताते हुए सहायता की मांग की, जिसे नियमों के अनुसार दर्ज कर लिया गया है। सोमवार तक जेल में उससे मिलने कोई नहीं आया, और प्रशासन उसकी निगरानी बनाए हुए है।