उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (11 मई) को ब्रह्मोस मिसाइल की शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि इसकी ताकत का अंदाजा पाकिस्तान से पूछा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल का पराक्रम साफ नजर आया था और अगर इसे समझना है, तो पाकिस्तान के लोगों से पूछा जाना चाहिए। सीएम योगी ने आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इसके खिलाफ पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन
लखनऊ में 'ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी' के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी आतंकी गतिविधि को युद्ध के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे देश को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संगठित होकर कार्य करना होगा।
ऑपरेशन सिंदूर ने दिया कड़ा संदेश
सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद एक ऐसी समस्या है, जिसे प्यार से काबू में नहीं किया जा सकता। इसे कुचलने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुनिया को कड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के 'मेक इन इंडिया' विजन की सराहना करते हुए, योगी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेनाओं, जवानों, प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी।
उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर का विस्तार
सीएम योगी ने बताया कि 2018 में लखनऊ में पहले निवेश सम्मेलन के दौरान उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा की गई थी। केंद्र सरकार ने लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी और चित्रकूट में छह नोड स्थापित करने का निर्णय लिया। इसके बाद 2019 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया, जहां ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण की योजना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
ब्रह्मोस उत्पादन इकाई की विशेषताएं
लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस विनिर्माण इकाई 80 हेक्टेयर भूमि पर फैली है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने निशुल्क उपलब्ध कराया। इस इकाई का निर्माण मात्र साढ़े तीन वर्षों में पूरा हुआ है। यह यूनिट दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक का निर्माण करेगी, जिसकी रेंज 290 से 400 किलोमीटर और अधिकतम गति मैक 2.8 है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण के लिए 200 एकड़ का क्षेत्र उपलब्ध कराया है, जिससे उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण रक्षा उत्पाद केंद्र के रूप में उभर रहा है।