अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के किनौली टांडिया आर्य नगर में सोमवार को गुरुकुल विद्यापीठ संस्थान के निर्माण की शुरुआत के मौके पर महाकाल वाहिनी के राष्ट्रीय संरक्षक बाबा महादेव के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया। भूमि पूजन के दौरान उन्होंने हिंदू समाज से अधिक बच्चों के जन्म और उन्हें गुरुकुल शिक्षा से जोड़ने की अपील की। उनका कहना था कि वर्तमान समय में पारंपरिक शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने की आवश्यकता है।

बाबा महादेव ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को "लव जिहाद जैसी गतिविधियों" के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। बयान को मजबूत करने के लिए उन्होंने हाल के कुछ चर्चित विवाह और मामलों का उदाहरण भी दिया।

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना की, लेकिन यह भी कहा कि सामाजिक जिम्मेदारियां केवल शासन-प्रशासन पर नहीं छोड़ी जा सकतीं। उनके अनुसार, “समाज को भी मिलकर प्रयास करने होंगे, क्योंकि भगवान भी उन्हीं की सहायता करते हैं जो स्वयं प्रयास करते हैं।”

गुरुकुल विद्यापीठ परियोजना लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही है। बनने वाला यह विशाल परिसर दो हजार बच्चों के आवास, भोजन और शिक्षण की संपूर्ण सुविधाओं से सुसज्जित होगा। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य का औपचारिक आरंभ किया गया।