लखनऊ। घने कोहरे के कारण मंगलवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। कम दृश्यता की वजह से दम्माम से लखनऊ आ रही उड़ान एक्सवाई-896 को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी, जिसके बाद विमान को अन्यत्र डायवर्ट करना पड़ा। इसी तरह एयर इंडिया की दिल्ली–लखनऊ उड़ान एआई-2499 और लखनऊ–दिल्ली उड़ान एआई-2500 को रद्द कर दिया गया।

कोहरे का असर अन्य उड़ानों के समय पर भी दिखा। पुणे से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-338 करीब 45 मिनट देरी से पहुंची। शारजाह–लखनऊ उड़ान 6ई-1424 भी 45 मिनट विलंबित रही, जबकि बेंगलुरु–लखनऊ उड़ान आईएक्स-2048 लगभग डेढ़ घंटे की देरी से आई। वहीं लखनऊ से दिल्ली जाने वाली उड़ान आईएक्स-2173 का प्रस्थान समय भी बदलकर सुबह 9:30 बजे के बजाय दोपहर 1:15 बजे कर दिया गया।

रेल यातायात पर भी कोहरे का असर लगातार बना रहा। भटिंडा–गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस और दिल्ली–आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस करीब सात-सात घंटे देरी से चलीं। नई दिल्ली से आने वाली लखनऊ मेल डेढ़ घंटे, एसी एक्सप्रेस और चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक-एक घंटे विलंबित रहीं। बेगमपुरा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, कोटा–पटना एक्सप्रेस दो घंटे, शांताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे और दून एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची।

इसके अलावा गंगा-सतलुज एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अमृतसर–हावड़ा पंजाब मेल एक घंटे, चंडीगढ़–लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एक घंटे, प्रयागराज संगम–बरेली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, पद्मावत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और दिल्ली–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस करीब दो घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। कोहरे के चलते यात्रियों को हवाई और रेल दोनों माध्यमों में असुविधा का सामना करना पड़ा।