देवरिया: स्कूल परिसर में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, हेडमास्टर ने दी तहरीर

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोग उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। चारपाई पर बैठे इन शराबियों के पास शराब की बोतलों के रैपर और खाने-पीने का सामान भी दिखाई दे रहा है।

स्कूल बंद होने के बाद बना अड्डा

जांच में पता चला कि यह वीडियो खुखुन्दू थाना क्षेत्र के पंडरी बाजार, सलेमपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का है और दो दिन पुराना है। बताया जा रहा है कि स्कूल बंद होने के बाद कुछ अराजक तत्वों ने परिसर को ही पार्टी स्थल बना दिया। पहले उन्होंने बरामदे में चारपाई डाली, फिर वहीं बैठकर शराब और नॉनवेज पार्टी की। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।

विभाग और पुलिस सक्रिय

वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने जांच के निर्देश सलेमपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। वहीं, स्कूल के हेडमास्टर जयप्रकाश भारती ने खुखुन्दू थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों में आक्रोश

स्थानीय लोगों ने इस हरकत पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जिस स्थान को शिक्षा का मंदिर माना जाता है, वहां इस तरह का कृत्य निंदनीय है। फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here