ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय और INFLIBNET के बीच डिजिटल सहयोग का करार

मेरठ/लखनऊ। डिजिटल युग की ओर बढ़ते कदमों के तहत मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय, सलावा ने सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र (INFLIBNET), गांधीनगर के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता 22 जुलाई को लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।

समझौते के तहत विश्वविद्यालय अब INFLIBNET की अत्याधुनिक डिजिटल सेवाओं जैसे— ई-लाइब्रेरी, डिजिटल शोध प्रबंध भंडार (थीसिस रिपॉजिटरी), शोध गुणवत्ता जांच उपकरण, ई-मैटेरियल प्रबंधन प्रणाली और अनुसंधान सूचना नेटवर्क से लाभान्वित होगा। इससे विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को उच्च गुणवत्ता की वैश्विक अध्ययन सामग्री सुलभ होगी, जिससे उनकी शोध व अध्ययन क्षमता में गुणात्मक सुधार होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत ने इस समझौते को एक “मील का पत्थर” बताया। उन्होंने कहा कि इससे संस्थान देश की अग्रणी शोध संस्थाओं की श्रेणी में कदम रखेगा और शोध कार्य अधिक पारदर्शी व गुणवत्ता आधारित हो सकेगा। वहीं, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सुनील कुमार झा ने बताया कि यह पहल पहले शैक्षणिक सत्र से पूर्व छात्रों के लिए वैश्विक मानकों की तैयारी का मार्ग प्रशस्त करेगी।

इस अवसर पर INFLIBNET की निदेशक प्रो. देविका पी. मडाल्ली, संगठन से अभिषेक, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह समझौता प्रदेश के पहले समर्पित खेल विश्वविद्यालय को डिजिटल और शोध उन्मुख दिशा में नई मजबूती देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here