उत्तर प्रदेश में एनडीए की प्रमुख सहयोगी अपनादल (सोनेलाल) के भीतर एक बार फिर मतभेद गहराते दिख रहे हैं। पार्टी के पूर्व पदाधिकारी बृजेंद्र प्रताप सिंह पटेल के नेतृत्व में संगठन से नाखुश नेता और पूर्व सदस्य एक नई राजनीतिक इकाई के गठन की दिशा में बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 1 जुलाई को लखनऊ में आयोजित होने वाली बैठक में ‘अपना मोर्चा’ नामक इस नए मंच की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, अब तक लखनऊ में दो महत्वपूर्ण बैठकें हो चुकी हैं और रणनीति को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस नवगठित संगठन की विशेष बात यह है कि यह भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ रहकर आगामी चुनावों में भागीदारी करेगा। 2 जुलाई को प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में नई रणनीति का खाका पेश किया जाएगा। इसके पश्चात दिल्ली में भाजपा व संघ के समन्वयक सह सरकार्यवाह अरुण कुमार से प्रतिनिधिमंडल की भेंट भी प्रस्तावित है।
नौ विधायकों से संपर्क का दावा
बृजेंद्र सिंह का दावा है कि पार्टी के नौ विधायक, जिनमें तीन मध्य यूपी और बाकी पूर्वांचल से हैं, उनके संपर्क में हैं। इसके अतिरिक्त अनुप्रिया गुट के पांच वरिष्ठ महासचिवों से भी बातचीत अंतिम दौर में है। उनका उद्देश्य है कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मजबूत सांगठनिक ढांचा तैयार कर लिया जाए ताकि चुनावी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जा सके।
छठवीं बार टूट की संभावना, अस्तित्व पर मंडरा रहा संकट
अपना दल (एस) की यह संभावित टूट छठवीं बार होगी। इससे पहले भी संगठन में कई बार टूट-फूट देखी जा चुकी है। धर्मराज पटेल के नेतृत्व में टिकट वितरण को लेकर असहमति के बाद ‘अपना दल बलिहारी’ का गठन किया गया था। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने ‘फैंस एसोसिएशन’ शुरू किया। सेवापुरी के पूर्व विधायक नील रतन ने ‘सोनेलाल पटेल किसान संगठन’ के नाम से अलग राह पकड़ी। वहीं, अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले नेता हरीराम चेरो ने ‘ऑल इंडिया चेरो समाज’ की स्थापना की थी।
कई पुराने नेता तलाश रहे नया मंच
अपनादल (एस) की कोर टीम में शामिल रहे बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ-साथ युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष हेमंत चौधरी, अमर सिंह चौधरी, पूर्व सांसद पकौड़ी लाल, और पूर्व विधायक राजकुमार पाल जैसे कई नेता पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं। ये सभी नेता अपने-अपने संगठन खड़े करने की प्रक्रिया में हैं और ‘अपना मोर्चा’ के साथ समन्वय बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं।
बृजेंद्र प्रताप सिंह पटेल, जो प्रस्तावित ‘अपना मोर्चा’ के संयोजक होंगे, का कहना है,
“पहली जुलाई को लखनऊ में इस नई राजनीतिक इकाई की घोषणा की जाएगी। हमारा उद्देश्य एनडीए के साथ रहकर जनता की उम्मीदों को पूरा करना है।”
पूर्व युवा मंच अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने बताया,
“दो जुलाई को प्रदेश स्तरीय बैठक में कई बड़े नेता ‘अपना मोर्चा’ के मंच पर होंगे। अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है, जिसकी जानकारी एक जुलाई को दी जाएगी।”
वहीं, अपनादल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष जाटव आर.पी. गौतम ने कहा,
“हमें पार्टी से अलग होकर नए संगठन की कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी नेता ने नाराजगी जताई है। अगर कोई बात होगी तो उसे आपसी संवाद से सुलझाया जाएगा।”
Read News: हिंदू महिला से दुष्कर्म ने मचाई हलचल, यूनुस सरकार पर बढ़ा दबाव