लखनऊ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मंगलवार को संदिग्ध शाहीन को लखनऊ में लाने की तैयारी कर रही है। एजेंसी की टीम शाहीन से यह पता लगाने में जुटी है कि वह लखनऊ में किन लोगों के संपर्क में थी और किसने परवेज के लिए कार उपलब्ध कराई। दिल्ली विस्फोट मामले में शाहीन की भूमिका को बेहद अहम माना जा रहा है। एजेंसी के मुताबिक, शाहीन लंबे समय से डॉक्टरों को आतंकी नेटवर्क से जोड़ने का काम कर रही थी, जिसमें परवेज उसकी मदद करता था।
एनआईए के अनुसार, शाहीन जिन डॉक्टरों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए तैयार करती थी, उन्हें दुबई, थाईलैंड और अन्य देशों में प्रशिक्षण दिया जाता था। इसके अलावा, उसके संपर्क में रहे ज्यादातर आतंकियों ने विभिन्न प्रकार के बम बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। बम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी शाहीन और उसके नेटवर्क से जुड़े डॉक्टरों और अन्य आतंकियों की थी। शाहीन खुद अगस्त में लखनऊ भी आई थी।
एनआईए की टीम शाहीन को बुलेटप्रूफ वाहन से उसके घर ले जाएगी और उसके बाद उसे इंटीग्रल यूनिवर्सिटी और परवेज के घर सहित पांच अन्य स्थानों पर ले जाने की योजना है। एजेंसी इन जगहों पर उसकी मुलाकातों और संपर्कों की जांच करेगी। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अगले कुछ दिनों में और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है।
एनआईए का कहना है कि इस कार्रवाई से पूरे नेटवर्क के कई पहलुओं का पता चल सकेगा और आगे की जांच में मदद मिलेगी।