सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड पर शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे ने हलचल मचा दी। मुरादाबाद से नजीबाबाद जा रही रोडवेज बस, जिसमें 45 यात्री सवार थे, के चालक ने नशे की हालत में नियंत्रण खो दिया और नौवीं वाहिनी पीएसी के पास ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार तीन महिला यात्री व चालक अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद बस चालक बस को दौड़ाते हुए करीब आधा किलोमीटर दूर पीएसी तिराहे पर गैस सिलिंडर से लदी वाहन में भी टक्कर मार दी। इस पर वहां मौजूद लोग गुस्साए और बस को रोककर चालक प्रफुल विश्नोई की जमकर पिटाई की, साथ ही बस में तोड़फोड़ भी कर दी। इस घटना से कांठ रोड पर लंबा जाम लग गया।

स्थानीय लोगों और यात्रियों के अनुसार बस शहर में प्रवेश करते ही तेज रफ्तार में थी। पीलीकोठी तिराहे पर यात्रियों द्वारा चालक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने रफ्तार नहीं कम की।

घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि चालक का मेडिकल टेस्ट किया गया जिसमें नशे की पुष्टि हुई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर परिवहन निगम को रिपोर्ट भेज दी है और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और हादसे में शामिल बस के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।