हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर के उरनी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय युवकों ने वीरवार शाम बखरेदेन क्षेत्र में नहर के किनारे लिफाफे में लिपटा एक नवजात शिशु देखा।

ग्रामीणों ने तुरंत टापरी पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी लालचंद के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरनी ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। प्रारंभिक पोस्टमार्टम के बाद शव को आईजीएमसी शिमला के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि नवजात को जन्म देने वाली मां की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। घटना के कारण इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, और स्थानीय प्रशासन भी मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव कदम उठा रहा है।