अयोध्या। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की माता के तेरहवीं संस्कार में शिरकत की। इस अवसर पर मंच पर भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं के बीच अचानक धक्का-मुक्की हो गई।
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद पांडेय के बीच विवाद हुआ। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें तुरंत शांत कराया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता भी उपस्थित थे।