बरेली के इज्जतनगर इलाके में मंगलवार सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे के नकटिया नदी पुल के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब नदी किनारे रखे एक लाल रंग के बक्से से आठ वर्षीय बच्चे का रक्तरंजित शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने संदिग्ध बक्से को खोलकर देखा तो हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि बच्चे की हत्या कर शव को दूसरी जगह से लाकर यहां फेंका गया है। बक्सा लाल रंग का होने के कारण तंत्र-मंत्र से जुड़े कोण की भी जांच की जा रही है। बच्चे की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
अधिकारियों के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर सुराग जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
फरीदपुर में महिला का शव मिलने से सनसनी
उधर, फरीदपुर क्षेत्र में सोमवार को बुखारा रोड स्थित सिमरा बोरीपुर गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक महिला का सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका गया होगा। पुलिस आसपास के क्षेत्रों से गुमशुदगी की जानकारी जुटा रही है ताकि मृतका की पहचान की जा सके।