फैक्टरी मालिक ने गोली मारकर की आत्महत्या, राज्यमंत्री ने परिजनों को दी सांत्वना

मुजफ्फरनगर। देर रात उप्र उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री सरदार बलवेंद्र सिंह के भतीजे हरविंद्र सिंह उर्फ हनी (35) ने अपने घर पर पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र की इंद्रा कालोनी निवासी युवक ने रुड़की रोड पर खाद बनाने की फैक्टरी लगाई है। उसने अपने घर पर निचले हिस्से में अपना कार्यालय बनाया है। ऊपर हिस्से में परिवार रहता है।

शनिवार देर रात उसने अपने कार्यालय में पिस्टल से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और वह उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह जानकारी पाकर व्यापार संगठन के पदाधिकारी पवन कुमार वर्मा, तरुण मित्तल, राकेश त्यागी, सुखदर्शन सिंह बेदी आदि जिला अस्पताल पहुंचे। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

उन्होंने व व्यापारी नेताओं ने परिजनों को सांत्वना दी। सीओ सिटी व्योम बिंदल व सिविल लाइन थाना पुलिस भी पहुंची। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि मौके से युवक का पिस्टल मिला है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here