लखनऊ में नकली दवा रैकेट का खुलासा, अलीगढ़ तक सप्लाई की पुष्टि

लखनऊ में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने नकली दवाओं के बड़े रैकेट का खुलासा किया, और जांच में यह सामने आया कि इन दवाओं की आपूर्ति अलीगढ़ तक हो रही थी। इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) विभाग सतर्क हो गया और संबंधित दवा के बैच नंबर की जांच के लिए दो नमूने प्रयोगशाला भेजे गए।

जांच में पता चला कि आगरा की दो दवा कंपनियों, जिनमें ”हे मां मेडिको” भी शामिल है, से यह नकली दवाएं लखनऊ की दो कंपनियों तक भेजी जानी थीं। इसके साथ ही सप्लाई आगरा से होते हुए अलीगढ़ तक भी पहुंच रही थी।

औषधि निरीक्षक दीपक लोधी ने प्रमुख दवा बाजार फफाला में जांच अभियान चलाया। उन्होंने एलेग्रा 120 एमजी दवा के संदिग्ध बैच की जांच की और मौके पर खरीदे-बेचे गए बिलों की पड़ताल की। संदेह होने पर दो दवा नमूने एकत्र कर जन विश्लेषक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

दीपक लोधी ने कहा कि किसी भी नकली दवा विक्रेता को बख्शा नहीं जाएगा और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here