चांदपुर में फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर हरिओम सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शीतल को गिरफ्तार कर लिया है। शीतल पिछले डेढ़ साल से हरिओम के साथ लिव इन में रह रही थी। शादी से इनकार और निजी विवाद के चलते उसने प्रेमी की जान ले ली।
चांदपुर सीओ देशदीपक ने बताया कि आरोपी शीतल नूरपुर के एक अस्पताल में सीएचओ के पद पर तैनात है। हरिओम सिंह रायबरेली के नकटुआ निवासी थे और चांदपुर में किराए के कमरे में शीतल के साथ रह रहे थे। पूछताछ में शीतल ने स्वीकार किया कि उसे गर्भ ठहरा था, लेकिन हरिओम ने उसका गर्भपात करवा दिया और शादी करने से इनकार कर दिया।
झगड़े के दौरान हुई हत्या
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 18 जनवरी को दोनों के बीच झगड़ा हुआ। हरिओम ने गुस्से में पंखे में केबल बांधकर फंदा डाला और बार-बार आत्महत्या की धमकी देने लगा। इसी दौरान शीतल ने उसके पैरों पर लात मारी, जिससे वह फंदे पर झूल गया और उसकी मौत हो गई।
आत्महत्या का रूप देने का प्रयास
शीतल ने शव लेकर मोहल्ले वालों के साथ अस्पताल पहुंची और इसे आत्महत्या का मामला बताने की कोशिश की। घटना के बाद वह लगभग 20 मिनट तक घर से बाहर रही और पुलिस को यह कहकर भटका दिया कि तभी हरिओम ने फंदे पर लटककर जान दे दी।
पोस्टमार्टम ने खोला राज
शुरुआत में पुलिस शीतल की कहानी पर भरोसा करने लगी थी, लेकिन पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी और गला घोंटने दोनों के निशान पाए गए। बाद में पैनल पोस्टमार्टम कराकर मौत की सही वजह का पता चला।