ग्रेटर नोएडा: भीषण शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में सभी बोर्डों से संबद्ध कक्षा 8 तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता

बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि अत्यधिक ठंड छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश का फैसला लिया गया है, ताकि बच्चों को सर्दी से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके। इस दौरान विद्यार्थियों को घर पर ही रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

आदेश तोड़ने पर सख्त कार्रवाई

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई स्कूल तय अवधि के दौरान खुला पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों की मान्यता तक रद्द की जा सकती है, जिससे भविष्य में लापरवाही को रोका जा सके।

अभिभावकों से सहयोग की अपील

जिला प्रशासन ने माता-पिता से अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल न भेजें और आदेश का पालन करें। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने, ठंडी हवा से बचाने और घर के अंदर ही सुरक्षित गतिविधियों में व्यस्त रखने की सलाह दी गई है।

मौसम का मिजाज

सर्द हवाओं के कारण सुबह और शाम ठंड का असर बना हुआ है। शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन में धूप जरूर निकली, लेकिन उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने ठंडक बनाए रखी।

मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा से 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो अगले चार-पांच दिनों तक जारी रह सकती हैं। इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। दोपहर में धूप राहत देगी, जबकि सुबह और शाम ठंड महसूस होती रहेगी।

प्रदेश में मौसम की स्थिति

पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश में शनिवार को तापमान में 3 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। धूप निकलने से कोहरे का प्रभाव भी कम हुआ। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी मौसम साफ और खुशनुमा बना रहेगा।

हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ते ही सोमवार से तापमान में दोबारा गिरावट आने की संभावना है। इससे रात और सुबह की ठंड बढ़ेगी, जबकि दिन के समय धूप के कारण थोड़ी राहत मिल सकती है।

कोहरे का असर

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह तराई क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा देखने को मिला। आगरा, सरसवा, कानपुर और प्रयागराज में दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जबकि अलीगढ़ और बहराइच में दृश्यता बेहद कम रही। दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंट गया और धूप खिली।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हवा की दिशा और गति में बदलाव के चलते फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन सोमवार से एक बार फिर सर्दी का असर तेज हो सकता है।