अमेरिकी प्रतिबंधों के उल्लंघन के आरोप में जब्त किए गए एक रूसी तेल टैंकर में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर क्षेत्र से सटे सिद्धपुर घाड़ गांव का एक युवक भी सवार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रक्षित चौहान नामक यह युवक मर्चेंट नेवी में कार्यरत है और उसी टैंकर के चालक दल का हिस्सा था, जिसे अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि रक्षित की सगाई हो चुकी है और कुछ ही महीनों में उसका विवाह प्रस्तावित है। ऐसे में इस घटना के बाद युवक के परिजन ही नहीं, बल्कि होने वाले ससुराल पक्ष में भी चिंता का माहौल है।

अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बुधवार को उत्तरी अटलांटिक महासागर में रूसी ध्वज वाले तेल टैंकर ‘मैरिनेरा’ (जिसे पहले ‘बेला-1’ के नाम से जाना जाता था) को जब्त किया था। इस जहाज पर कुल 28 लोग सवार थे, जिनमें 17 यूक्रेनी, छह जॉर्जियाई, तीन भारतीय और दो रूसी नागरिक शामिल हैं।

रूसी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि वह अपने नागरिकों की शीघ्र स्वदेश वापसी के प्रयास कर रहा है। हालांकि, इस बयान में भारतीय समेत अन्य देशों के नागरिकों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में जहाज पर मौजूद तीन भारतीयों सहित अन्य विदेशी क्रू मेंबर्स के भविष्य को लेकर स्थिति फिलहाल अनिश्चित बनी हुई है।

अमेरिका का आरोप है कि यह टैंकर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए प्रतिबंधित तेल का परिवहन कर रहा था और इसे वेनेजुएला की तथाकथित ‘शैडो फ्लीट’ से जुड़ा जहाज बताया गया है। इससे पहले अमेरिकी प्रशासन यह भी स्पष्ट कर चुका है कि मामले में शामिल चालक दल के सदस्यों को संघीय अदालत में पेश किया जा सकता है।

इस बीच, कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में है। प्रशासन संबंधित दूतावास के संपर्क में है और केंद्र सरकार के माध्यम से युवक की सुरक्षित वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं।