यमुनोत्री धाम से सटा खरसाली गांव देर रात आग की चपेट में आ गया। अचानक लगी आग में चार परिवारों की दुकानों, कारपेंटर की मशीनों, रसोईघर, अन्न भंडार और स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों और गांव प्रधान नीतू उनियाल के मुताबिक, आग फैलने के बावजूद किसी व्यक्ति या पशु की जान नहीं गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन प्रभावित परिवारों को लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है।
प्रधान ने प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रभावितों को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे अपनी जीविका और घरबार दोबारा शुरू कर सकें।