सहारनपुर मेले में लगी आग, 30 से अधिक दुकानें जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लगे एक ट्रेड फेयर (व्यापार मेले) में आज सुबह भीषण अग्निकांड हो गया, जिसमें 30 से अधिक दुकानें (स्टॉल) जलकर राख हो गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह अग्निकांड सिलेंडर फटने के कारण हुआ बताया जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ज्यादातर दुकानदार बकरीद की नमाज पढ़ने के लिए गए हुए थे, जिससे एक बड़ा मानवीय नुकसान टल गया।

यह घटना आज बकरीद के त्योहार के दिन हुई, जब मेले में आमतौर पर अच्छी खासी भीड़ होती है। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त जब यह हादसा हुआ, उस समय अधिकांश दुकानदार ईद की नमाज अदा करने मस्जिद गए हुए थे। नमाज के बाद मेले में भीड़ का बढ़ना स्वाभाविक था, ऐसे में यदि दुकानदार मौजूद होते या भीड़ आ चुकी होती, तो यह एक बहुत बड़ा और भयावह हादसा हो सकता था।

अग्निकांड की सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि, आग की भीषणता और ज्वलनशील सामग्री के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

इस हादसे में व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि उनके स्टॉलों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्रशासन ने घटना का संज्ञान लिया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। यह घटना त्यौहार के माहौल में दुखद खबर लेकर आई है, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और प्रशासन द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here