उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है और तापमान में गिरावट के साथ ठंड ने कई जिलों में लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है। पश्चिमी यूपी में शीतलहर का असर जारी है। इसी के मद्देनजर मेरठ जिले के जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा आदेश जारी किया है।

कक्षा 9 तक स्कूल बंद

डीएम के आदेश के अनुसार, प्री-नर्सरी से कक्षा 9 तक के सभी स्कूल, चाहे वह माध्यमिक शिक्षा परिषद, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई या आईसीएसई से जुड़े हों, 17 जनवरी को बंद रहेंगे

कक्षा 10 से 12 तक के लिए समय बदला

कक्षा 10 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगे। सभी परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

सख्ती से पालन और अभिभावकों से अपील

प्रशासन ने सभी स्कूलों से आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों की विशेष देखभाल करें और ठंड के चलते स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतें।

मौसम विभाग की चेतावनी और ठंड के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।