पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई और विदेश जाने के खर्च को वहन किया, लेकिन बदले में उसे धोखा ही मिला। आरोपी महिला ने पति से रिश्ता तोड़ दिया और कनाडा पहुँचते ही उसका संपर्क भी खत्म कर दिया।
पीड़ित पति और उसके परिवार ने थाना घल्लखुर्द में शिकायत दर्ज कर इंसाफ की मांग की। पुलिस ने शुक्रवार को महिला बबलदीप कौर के अलावा उसके मां और भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पिता बेअंत सिंह ने बताया कि उनके बेटे कमलजीत सिंह की शादी बबलदीप कौर से हुई थी। उन्होंने पत्नी की नर्सिंग और आईलेट्स की पढ़ाई करवाने के लिए पूरे दस्तावेज तैयार किए और उसे पहले ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोशिश की। इस प्रक्रिया में लगभग 12.5 लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन किसी कारण से ऑस्ट्रेलिया का वीजा नहीं बन पाया।
बबलदीप की मां शरणजीत कौर और भाई राजवीर सिंह के कहने पर फिर कनाडा के लिए वीजा प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें लगभग 28 लाख रुपये खर्च हुए। लेकिन कनाडा पहुँचते ही बबलदीप ने पति का फोन उठाना बंद कर दिया और उसे वहां बुलाने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने मामले में बबलदीप कौर, उनके पिता जगदेव सिंह वासी वाडा जैद (माछी बुगरा) और भाई के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।