लखनऊ। उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और तेज़ रफ्तार के कारण सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को मथुरा, बागपत और दो अन्य जिलों में कोहरे के बीच कई वाहनों की भिड़ंत हुई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन हादसों को गंभीरता से लिया है और सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए जल्द ही उच्चस्तरीय बैठक बुलाने का ऐलान किया है। इस बैठक में पुलिस, परिवहन विभाग, नगर विकास और पीडब्ल्यूडी समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक की तारीख जल्द तय की जाएगी।

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। वर्ष 2024 में 46,052 सड़क हादसे दर्ज किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हैं। 2022 में यह संख्या 41 हजार के आसपास थी।

परिवहन विभाग के अनुसार, तेज़ रफ्तार, गलत साइड से वाहन चलाना, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना प्रमुख कारण हैं। कोहरे के मौसम में नियमों की अनदेखी और लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। सरकार अब इन घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई और नियंत्रण के उपायों को लागू करने की तैयारी कर रही है।