घने कोहरे के बीच सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। अलीगढ़-पलवल हाईवे पर टप्पल के पीपली गांव में खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ।
जानकारी के अनुसार, रात के समय घना कोहरा था और 13-14 दिसंबर की मध्यरात्रि में हादसा हुआ। खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसे ट्रक में चार लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों का मलबा फैल गया और उसमें दबकर दो लोगों की जान चली गई।
पुलिस ने मृतकों की पहचान 24 वर्षीय आशीष (कासगंज) और 28 वर्षीय राघवेंद्र (एटा) के रूप में की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एक अन्य यात्री के पैर में चोट आई है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है और यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।