सात महीने पहले पकड़ में आई नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाली फैक्टरी के मुख्य आरोपी सहित दस लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 6 मार्च 2025 की दोपहर कांठ पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर कांठ के कांवड़ पथ मार्ग के किनारे स्थित गांव गांवड़ी-मुजफ्फरपुर टांडा में छापा मारकर नकली शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, रैपर और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए थे।
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अर्पित, जिला बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर बिल्लोच गुहावर का रहने वाला और गिरोह का मुखिया है। उसके साथ मोहित उर्फ रोहित (बेरखेड़ा भिवारा), आलोक (मेवला, थाना स्योहारा बिजनौर), सुभाषचंद्र और उसका बेटा अनुराग चौहान (खूंटखेड़ा, कांठ), ओमवीर सिंह (मंझरा मिश्रीपुर, कांठ), देवेंद्र, राजेंद्र उर्फ राजू सक्सेना (धमौरा, शहजादनगर, रामपुर), हेमंत उर्फ छोटू (गुहावर) और अजय सैनी (रोशनपुर, नूरपुर बिजनौर) शामिल थे। ये सभी मिलकर नकली शराब का धंधा संचालित कर रहे थे।
थानाध्यक्ष कांठ सुदेश पाल सिंह ने उच्च अधिकारियों के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। रविवार को पुलिस ने अनुराग चौहान, उसके पिता सुभाषचंद्र, ओमवीर सिंह और आलोक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया। बाकी छह आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।