ऋषिकेश। गैंगस्टर विनय त्यागी की इलाज के दौरान आज सुबह ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई। उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। यह घटना तीन दिन पहले हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ का नतीजा थी, जब पुलिस उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। उस दौरान बाइक सवार कुछ बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की, जिसमें विनय त्यागी और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

विनय त्यागी पर 50 से अधिक मामले दर्ज हैं और उनकी मौत ने अपराध जगत व राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

अखिलेश यादव का तंज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि “हर बार नई कहानी नहीं बनाई जाती, कभी-कभी पुराने पात्रों के साथ वही पटकथा दोहराई जाती है। यूपी में स्क्रिप्ट लिखने वाले अलर्ट हो जाएं।” साथ ही उन्होंने मामले की एक समाचार कटिंग भी साझा की।

मुठभेड़ का पूरा मामला

तीन दिन पहले हरिद्वार में दिनदहाड़े की मुठभेड़ फिल्मी अंदाज में हुई थी। पुलिस की गाड़ी का पीछा करते हुए बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायर किए। यह घटना लक्सर फ्लाईओवर के पास जाम के दौरान हुई। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे।

विनय त्यागी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और शनिवार सुबह उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली।