गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू द्वारा सास के साथ की गई मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बहू ने अपनी सास को बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और शारीरिक रूप से भी हमला किया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मूल रूप से बुलंदशहर निवासी सतपाल सिंह अपने परिवार के साथ गोविंदपुरम में रहते हैं। उनके बेटे अंतरिक्ष एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में गुरुग्राम में कार्यरत हैं। कुछ समय पहले ही अंतरिक्ष की शादी आकांक्षा नामक युवती से हुई थी, जो स्वयं भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और इन दिनों वर्क फ्रॉम होम कर रही है।
सतपाल सिंह के अनुसार, आकांक्षा अक्सर घरेलू विवाद खड़ा करती रहती है। 1 जुलाई को हुई कहासुनी के दौरान बहू ने उनकी पत्नी को बाल पकड़कर बुरी तरह घसीटा। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जब फुटेज पुलिस ने देखा तो पूरी घटना की पुष्टि हुई।
सतपाल सिंह ने इस मामले में स्थानीय थाना पुलिस को शिकायत दी है। वहीं, एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और फुटेज को भी सबूत के रूप में संज्ञान में लिया गया है।
Read News: जेवर एयरपोर्ट सितंबर से उड़ान भरने को तैयार, नवंबर से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं