यूपी के गाजियाबाद में पिता और उसकी सौतेली मां पर 6 साल की बच्ची की निर्मम हत्या का आरोप लगा है। मृतका के नाना ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और घर की छत से मारपीट में इस्तेमाल की गई लकड़ी बरामद की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर गंभीर चोटें और तीन पसलियों में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। जांच में पाया गया कि शरीर में आंतरिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहली पत्नी की संदिग्ध मौत
जानकारी के अनुसार, आरोपी जहीर अहमद की बेटी तराना उर्फ़ गुलजारा की 8 साल पहले डासना के अकरम से शादी हुई थी। अकरम की पहली पत्नी तीन साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस कर मौत हो गई थी। अकरम और पहली पत्नी की तीन संतानें हैं – दो बेटियां फिजा (7), शिफा (6) और बेटा आहिल (5)।
दूसरी शादी के बाद शुरू हुई हिंसा
अकरम ने पहली पत्नी की मौत के दो साल बाद मेरठ की निशा से दूसरी शादी की। आरोप है कि इस शादी के बाद से ही अकरम और उसकी पत्नी निशा बच्चों पर मारपीट करने लगे। रविवार तड़के 3 बजे, अकरम ने मृतका शिफा की मौसी तरन्नुम को फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी। तरन्नुम ने यह सूचना शिफा के नाना जहीर अहमद को दी।
अभिभावक पहुंचे तो आरोपी फरार
जहीर अहमद अपने बेटों और अन्य रिश्तेदारों के साथ अकरम के घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि शिफा को लकड़ी के तख्ते पर लिटाकर कपड़े से ढका गया था और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। जब अकरम से पूछताछ की गई, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और मौका पाकर पत्नी निशा के साथ वहां से भाग गया।
पोस्टमार्टम में पुष्टि
सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिफा की तीन पसलियों में फ्रैक्चर और शरीर पर 13-14 चोटों के निशान पाए गए। आंतरिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस मामले की अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।