दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर विजयनगर क्षेत्र स्थित आईपीईएम कॉलेज के निकास प्वाइंट पर ड्यूटी दे रहे यातायात पुलिसकर्मी को कार ने कुचल दिया। हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विजयनगर पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
लापरवाही से कुचला
एडीसीपी सच्चिदानंद के मुताबिक, खुर्जा निवासी विपिन कुमार गाजियाबाद ट्रैफिक विभाग में तैनात हैं। शुक्रवार शाम वह कॉलेज के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे थे। इसी दौरान अर्टिगा कार के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी और कुचलते हुए फरार हो गया।
हालत नाजुक, भाई भी पुलिस में
घटना में गंभीर रूप से घायल विपिन को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनका भाई अक्षय कुमार भी यातायात पुलिस में कार्यरत है।
दो आरोपी गिरफ्तार
विजयनगर थाना पुलिस ने अक्षय कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कार चालक और उसके साथी की पहचान की गई। एसीपी नगर कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी चला रहा विनीत और उसका दोस्त सुमित, दोनों सदरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।