गोंडा: डीएम की चौपाल से पहले वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, पांच हिरासत में

गोंडा जनपद के नवाबगंज क्षेत्र स्थित तुलसीपुर माझा गांव में शनिवार को उस समय हंगामा हो गया जब डीएम की चौपाल शुरू होने से पहले वर्चस्व की होड़ में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। मामले की सूचना जिला अधिकारी तक पहुंची तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह और अनिल सिंह के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। यह सब तब हुआ जब जिला अधिकारी नेहा शर्मा की चौपाल शुरू होने ही वाली थी। समय रहते पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

गांव में पुलिस बल की तैनाती

जैसे ही डीएम को घटना की जानकारी दी गई, उन्होंने मौके पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष के अनुसार, शांति भंग की आशंका में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही क्षेत्र में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस कर्मी लगातार गांव में गश्त कर रहे हैं ताकि माहौल शांत बना रहे।

Read News: एयर इंडिया हादसे के बाद डीजीसीए ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों को किया निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here