हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला इलाके में बुधवार रात एक भयानक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम और प्रदर्शन
हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने ट्रक पर पत्थरबाजी भी की और चालक को पकड़ने की मांग की।

स्थानीय पुलिस ने कहा कि मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस
राठ कोतवाली पुलिस ने बताया कि ट्रक और उसके चालक की पहचान कर ली गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।