उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम के असर से 22 से 25 अगस्त के बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इस बार भी मानसून दक्षिणी हिस्से से प्रवेश करेगा और अगले तीन से चार दिनों में इसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 21 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा सिस्टम और मानसूनी रेखा का उत्तर प्रदेश की ओर खिसकना बारिश की वजह बनेगा। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश में अच्छी वर्षा के आसार हैं। विभाग ने बताया कि बुधवार को बागपत में सर्वाधिक 51 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, गुरुवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है।