जिले में आगामी होमगार्ड भर्ती को लेकर युवाओं में उत्साह चरम पर है। पुलिस सिपाही भर्ती की तरह इस भर्ती के लिए भी इच्छुक उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता की तैयारी शुरू कर दी है। आवेदन करने वालों में सिर्फ दसवीं उत्तीर्ण नहीं बल्कि बीएड, बीटेक, बीएससी, एमए और अन्य डिग्रीधारक भी शामिल हैं।

537 पदों के लिए आवेदन

जिले में 537 पदों के लिए लगभग 15,000 से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। यह भर्ती पहली बार होमगार्ड विभाग के 41,424 स्वयंसेवक पदों के लिए आयोजित की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड को सौंपी गई है।

दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आवेदन में बड़ी संख्या में 12वीं, बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, बीएड, टीईटी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बीएससी नर्सिंग, एएनएम और बीटेक छात्रों ने भाग लिया है। युवाओं ने आवेदन के तुरंत बाद लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ दौड़ और शारीरिक प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है।

जिले में वर्तमान स्थिति

जिले में कुल 1500 होमगार्ड पदों में से लगभग 900 तैनात हैं। वर्तमान में इनकी ड्यूटी डीएम-एसपी कार्यालय, यातायात, आरटीओ, जिला अस्पताल, सरकारी कार्यालयों और अधिकारियों की सुरक्षा में लगी है। भर्ती पूरी होने के बाद जिले को 537 और नए होमगार्ड मिलेंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा की संभावित तारीखें 25, 26 और 27 अप्रैल 2026 निर्धारित की गई हैं।

जिला कमांडेंट की सलाह

जिला होमगार्ड कमांडेंट अंतिम कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 537 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है और इसका संचालन पूरी तरह यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भर्ती के नाम पर गुमराह करता है तो उसकी सूचना सीधे होमगार्ड विभाग को दी जा सकती है।