सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद लहराया ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर

सहारनपुर। महानगर में जुमे की नमाज के समय एक युवक ने ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा पोस्टर लहराया, जिसे देख कर तुरंत पुलिस ने उसे नियंत्रित किया। लंबे प्रयास के बाद पुलिस ने पोस्टर कब्जे में ले लिया और युवक को अपने साथ ले गई।

जामा मस्जिद में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे नमाज शुरू हुई। नमाज खत्म होने के बाद जब लोग घर लौट रहे थे, तभी युवक ने अपनी जेब से पोस्टर निकालकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

मौके पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और युवक को पकड़ कर अलग ले गए। इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पहले से ही पर्याप्त पुलिस बल और अधिकारियों की तैनाती की थी। फिलहाल, युवक से पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here