लखीमपुर खीरी के धौरहरा तहसील क्षेत्र में अमेठी ग्राम पंचायत की भूमि विवादों के बीच चकबंदी प्रक्रिया जारी है। इस बीच कुछ लोगों ने रातोंरात किसानों की जमीन पर झोपड़ियां डालकर अवैध कब्जा कर लिया और झोपड़ियों पर भाजपा का झंडा भी लगा दिया।

किसानों का कहना है कि गाटा संख्या 1398 और 1865 पर फरीद खान, वहीद खान, हमीद खान, रशीद खान, जमशेद खान, गुलशीद खान, नवीन खान और मुमताज बेगम के नाम संयुक्त रूप से सह-खातेदार हैं। शिकायत के अनुसार, ग्राम नामदार खां पुरवा मजरा अमेठी निवासी सतीष, अशोक, जयप्रकाश, विनोद, राकेश, मुन्नालाल, रमेश, विश्राम, गयारे, रामभजन, बृजमोहन, खुशीराम और छत्रपाल ने 12 अक्टूबर को लगभग दो एकड़ भूमि पर मूंगफली की फसल को नुकसान पहुंचाया और अवैध झोपड़ियां स्थापित कर लीं।

किसानों ने आरोप लगाया कि आरोपी झोपड़ियों में अपने मवेशियों को रख रहे हैं और विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए झोपड़ियों पर भाजपा का झंडा भी लगा दिया। पीड़ित किसान एसडीएम शशिकांत मणि, चकबंदी अधिकारी और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से अवैध कब्जा हटाने की मांग कर चुके हैं।

एसडीएम धौरहरा शशिकांत मणि ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है और राजस्व व पुलिस टीम मौके पर गई थी। दोनों पक्षों के अभिलेख मांगे गए हैं और पर्याप्त पुलिस बल की मदद से जल्द ही अवैध कब्जा हटाया जाएगा।

क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि यदि अवैध कब्जा हुआ है तो यह गलत है। प्रशासन दोनों पक्षों की बात सुनकर वास्तविक मालिक को जमीन दिलाएगा। उन्होंने भाजपा का झंडा लगाने के मामले में कोई जानकारी नहीं होने की बात भी कही।