अलीगढ़: अलीगढ़ के गांव कलुआ में रिंकू की हत्या उसकी ही पत्नी और उसके प्रेमी अजीत ने मिलकर की। हत्या की योजना करवा चौथ के दिन बनाई गई थी और अगले दिन 11 अक्टूबर को इसे अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का खुलासा
एसपी देहात अमृत जैन और सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि रिंकू की हत्या शनिवार देर शाम गांव रफायतपुर के पास उस समय हुई, जब वह अपनी पत्नी के लिए दवा लेकर लौट रहा था। साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पत्नी को घर से और अजीत को खैर-टैंटीगांव रोड से पकड़ लिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए। दोनों को सोमवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
दो साल से प्रेम संबंध में थे आरोपी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रिंकू ने दस साल पहले प्रेम विवाह किया था और वह गांव में राज मिस्त्री का काम करता था। पत्नी और अजीत का करीब दो साल पहले काम के सिलसिले में परिचय हुआ। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। जब रिंकू को इसका पता चला, तो बीच में झगड़े और मारपीट भी हुई।
हत्या की साजिश
सात-आठ दिन पहले रिंकू और अजीत के बीच गांव में विवाद हुआ था, जिसमें रिंकू ने अजीत को थप्पड़ मारे थे। इसके बाद अजीत ने हत्या की योजना बनाना शुरू किया। उसने रिंकू की पत्नी से कहा कि उसे चुनाव करना होगा। महिला ने हत्या के लिए हामी भर दी।
करवा चौथ के दिन महिला ने लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और पति रिंकू को हसनगढ़ में काम करने भेजा। उसी दिन अजीत और महिला ने प्लानिंग की कि महिला चिकित्सक के पास बहाना बनाकर पति को बुलाएगी और रास्ते में अजीत हत्या को अंजाम देगा।
घटना के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तारी
हत्या के बाद बाइक सहित गिरने से महिला और उसकी बेटी प्रज्ञा को चोटें आईं। महिला ने पति के साथ मेडिकल कॉलेज जाकर मामला छुपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता और सर्विलांस कैमरों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने पूरी साजिश का खुलासा किया।