मुंबई के निवासी फैजान अंसारी का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री खुशी मुखर्जी की गिरफ्तारी की मांग की है। पत्र में अंसारी ने दावा किया कि अभिनेत्री ने भारतीय क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव पर गलत और बिना आधार के आरोप लगाए हैं। फैजान अंसारी ने यह पत्र 10 जनवरी को गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा को भेजा था।
पत्र में अंसारी ने लिखा कि खुशी मुखर्जी ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से सूर्य कुमार यादव के खिलाफ झूठा आरोप लगाया, जिससे उनके नाम और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। अंसारी ने आरोप लगाया कि अभिनेत्री अपनी पब्लिसिटी के लिए बड़े खिलाड़ी का नाम दुष्प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रही हैं।
उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि वह इस मामले में खुशी मुखर्जी पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि दावा अदालत में दायर कर रहे हैं और गाजीपुर पुलिस से अपील की कि उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि कानूनी कार्रवाई हो सके। अंसारी ने अभिनेत्री पर कम से कम 7 साल की सजा की मांग भी की।
हालांकि, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने स्पष्ट किया कि उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है और इस विषय में कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं हुई है। वायरल हो रहे पत्र की सामग्री की किसी न्यूज एजेंसी ने पुष्टि नहीं की है।