जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में आठ दिसंबर को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इकलौते बेटे ने पैसों को लेकर हुए विवाद में अपने बुजुर्ग माता-पिता की सिर पर सिलबट्टे से वार कर हत्या कर दी और शवों को बोरे में डालकर गोमती नदी में फेंक दिया।

घटना के पांच दिन बाद मृतक दंपती की बेटी वंदना देवी ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जफराबाद थाने में दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके माता-पिता आठ दिसंबर से लापता हैं और उनका भाई अम्बेश कुमार भी उसी समय से गायब है।

पुलिस ने तीन टीमें गठित कर सभी की तलाश शुरू की। सोमवार की शाम आरोपी अम्बेश कुमार को घर के पास पकड़ा गया। गहन पूछताछ में उसने अपने माता-पिता की हत्या और शव नष्ट करने का पूरा मामला स्वीकार किया।

एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि आठ दिसंबर की रात पैसों को लेकर हुई पारिवारिक लड़ाई के दौरान अम्बेश ने अपने माता-पिता पर सिलबट्टे से प्रहार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। अम्बेश कुमार के निशानदेही पर शवों की बरामदगी की कोशिश की जा रही है।