झांसी के थाना बबीना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। मुखिया नगर निवासी शीला की हत्या उसके ही भतीजे बृजलाल और देवरानी मीना ने की थी। पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य कारण जमीन को लेकर लंबित विवाद था। बृजलाल ने बताया कि शीला अक्सर उसे और उसकी मां मीरा को सार्वजनिक रूप से अपमानित करती थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले हुए विवाद और गाली-गलौज का बदला लेने के लिए बृजलाल ने योजना बनाई। 10 नवंबर को उसने अपनी मां के साथ मिलकर शीला को बातों में उलझाकर गांव से दूर पहाड़ी पर ले जाकर हाथ साड़ी से बांधकर हंसिया से हत्या कर दी और शव को खेत में बने गड्ढे में फेंक दिया। हत्या में प्रयुक्त हंसिया भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया।

हत्या के बाद घर लौटकर धोए खून के निशान
बृजलाल ने पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद वह सीधे घर लौट आया और खून से सनी जैकेट को साफ किया। हालांकि, जींस को पूरी तरह साफ नहीं कर सका, जिस पर पुलिस को उसके घर से खून के धब्बे मिले।

चूड़ियों ने बढ़ाई पुलिस की शंका
घटनास्थल से दो अलग रंग की चूड़ियां मिलीं, जिनमें से लाल चूड़ियां मृतका की थीं। दूसरी रंगीन चूड़ियां आरोपी की मां मीरा ने पहनी थीं, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस ने सोमवार को ही हत्या की सूचना मिलने के बाद बृजलाल और मीना को हिरासत में लिया और मंगलवार को दोनों को जेल भेज दिया।

क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि बृजलाल के पास मुखिया नगर में लगभग 66 डिसमिल सिंचित जमीन है। पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां जमीन की देखरेख करती थीं। पड़ोस में चाचा गणेश और परिवार रहता था, जिनके साथ रास्ते की जमीन को लेकर विवाद होता था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।