लखनऊ में 17 दिसंबर को इकाना स्टेडियम में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के क्रिकेट मैच को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्टेडियम के आसपास और प्रमुख मार्गों पर वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन लागू किए गए हैं।

कमता शहीद पथ तिराहा से अयोध्या रोड की ओर आने वाले वाहन अब सीधे सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड या कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। उन्हें कमता तिराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा और इंदिरा नहर चौराहा से होकर किसान पथ से जाने की अनुमति होगी।

सुलतानपुर रोड से आने वाले बड़े वाहन और बसें अहिमामऊ की ओर नहीं जा सकेंगे। उन्हें कबीरपुर तिराहा और किसान पथ मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। शहीद पथ पर दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक यातायात दबाव बढ़ने की संभावना है। इस दौरान दर्शकों और बड़े वाहनों के कारण सामान्य यात्री असुविधा का सामना कर सकते हैं।

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इकाना स्टेडियम की पार्किंग में प्रवेश करने वाले बड़े वाहन और बसों को अहिमामऊ चौराहा से ही मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा अर्जुनगंज, कैंट मार्ग का प्रयोग कर भी वाहनों को ट्रैफिक दबाव से बचाया जा सकता है।

यातायात नियम और डायवर्जन का पालन न करने पर वाहन चालक असुविधा झेल सकते हैं। किसी भी आपात स्थिति या जानकारी के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस बदलाव के तहत अहिमामऊ से प्लासियो की तरफ आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी मार्ग बंद रहेगा। वाहन चालक को अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा, संस्कृत तिराहा और ओवरहेड गोलचक्कर मार्ग का उपयोग करना होगा।

नगरवासियों से अपील की गई है कि मैच के दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित करें और शहीद पथ पर वाहनों का दबाव कम करने में मदद करें।