लखीमपुर। जिला कारागार में एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, जेल के शौचालय में एक कैदी का शव फंदे से लटका मिला, जिसके बाद निगरानी व्यवस्था और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव में रोष फैल गया। परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए धौरहरा सीओ कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और न्यायिक जांच की मांग उठाई।

कुछ घंटे पहले ही लाया गया था जेल
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के माधवपुरवा गांव के 42 वर्षीय सुरेश चंद्र को गुरुवार शाम एक मामले में जिला जेल में दाखिल किया गया था। बताया जाता है कि कारागार में कुछ ही घंटों बाद वह शौचालय में गमछे से बने फंदे पर लटका पाया गया।

परिवार का आरोप है कि सीमा देवी की मौत के मामले में पुलिस ने सुरेश को करीब चार दिनों तक हिरासत में रखकर गुरुवार को जेल भेजा था। शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे उन्हें सुरेश की मौत की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे।

ग्रामीणों और परिजनों ने सीओ कार्यालय का घेराव कर मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।