कानपुर देहात। जिले के थानों में लंबे समय से तैनात पुलिस कांस्टेबलों का बड़ा स्थानांतरण किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने यह कार्रवाई उन कर्मचारियों के लिए की है जो तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही थाने में पदस्थ थे।
एसपी ने कहा कि लंबे समय तक एक ही क्षेत्र में रहने से कुछ कांस्टेबलों में ड्यूटी में लापरवाही और भ्रष्टाचार की चर्चा बढ़ी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन कर्मचारियों के खिलाफ कोई अनियमितता पाई गई, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धा पांडेय ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि जनता की सुरक्षा और सेवा प्राथमिकता में रखें और अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करें। इस कार्रवाई का उद्देश्य जिले में पुलिस सेवाओं को और प्रभावी बनाना बताया जा रहा है।